Friday, December 25, 2009

मैरी क्रिसमस


नववर्ष के आगमन में अब गिने-चुने दिन ही शेष हैं। मौसम की बदलती फिजा जैसे खुद को नए साल के लिए तैयार कर रही हो। सुबह कोहरे की चादर लेकर आती है, तो मन करता है घर में ही दुबके पड़े रहने का। दिन की चमकीली घूप तन-मन को ऐसी राहत देती है कि मन बरबस ही खुशी से झूम उठता है। अदरक वाली चाय तन को स्फूर्ति से भर देती है, तो मूंगफली-रेबड़ी हर एक की हमजोली बन जाती है। इन सब के बीच आज क्रिसमस है। क्रिसमस यानि बड़ा दिन। अनंत आशाओं का दिन। अंनत खूशियों का दिन। इस दिन सांता अपनी बड़ी सी स्लेज गाड़ी पर आते हैं, बच्चों, बड़ों सबके लिए उपहार लिए। चुपचाप सबकी इच्छाओं को पूरा करने। इसबार मन में क्रिसमस को लेकर एक इच्छा है। इच्छा है कि सांताक्लाWज अबकी बार अपने साथ पृथ्वी पर अमन-चैन लेकर आएं। सर्वत्र विश्व-बधुत्व की भावना का प्रसार हो। हर दिल में खुशियों की बौछार हो। ऐसा हो इस बार का क्रिसमस। सभी को मैरी क्रिसमस।

10 comments:

chopal said...

Dweepanter pariver ko bhi ChrisTmas perv ki hardik shubkamnai
"MERRY CHIRSTMAS"

M VERMA said...

क्रिसमस की शुभकामनाएँ

मनोज कुमार said...

आपको बड़ादिन और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

परमजीत सिहँ बाली said...

आप को नव वर्ष और ईसा जयंती की बहुत बहुत बधाई।

हास्यफुहार said...

आपको नए साल की मुबारकबाद।

vandana gupta said...

merry christmas and happy new year.

ज्योति सिंह said...

poore mausam ka itna badhiya varnan christmas ke pavan parv par dekh man khush ho gaya ,merry christmas

daanish said...

इच्छा है कि सांताक्लाWज अबकी बार अपने साथ पृथ्वी पर अमन-चैन लेकर आएं.....

aapki iss nek aur paakeeza prarthnaa meiN hm sb bhi shaamil haiN...aameen !

दीपिका said...

merry chirstmas aako bhi.. sath hi sath new year ki dher saari badhayi bhi sweekar karein...

देवेन्द्र पाण्डेय said...

धन्यवाद।
आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ..
नववर्ष मंगलमय हो।